Question :

देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?


A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में

Answer : D

Description :


देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग जयभट्ट के शिलालेख में हुआ था। पाणिनि कृत अष्टाध्यायी संस्कृत व्याकरण का एक अत्यन्त प्राचीन ग्रंथ है। अपभ्रंश, आधुनिक भाषाओं के उदय से पहले उत्तर भारत में बोलचाल और साहित्य रचना की सबसे जीवंत और प्रमुख भाषा है।


Related Questions - 1


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

View Answer

Related Questions - 2


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer

Related Questions - 3


‘पद्मावत’ किस भाषा में लिखा गया है?


A) अवधी
B) ब्रजभाषा
C) खड़ी बोली
D) फारसी

View Answer

Related Questions - 4


‘नाभिकीय भौतिकी’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) प्रशासन
B) विज्ञान
C) शिक्षा
D) वाणिज्य

View Answer

Related Questions - 5


_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

View Answer