Question :

देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?


A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में

Answer : D

Description :


देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग जयभट्ट के शिलालेख में हुआ था। पाणिनि कृत अष्टाध्यायी संस्कृत व्याकरण का एक अत्यन्त प्राचीन ग्रंथ है। अपभ्रंश, आधुनिक भाषाओं के उदय से पहले उत्तर भारत में बोलचाल और साहित्य रचना की सबसे जीवंत और प्रमुख भाषा है।


Related Questions - 1


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 2


बिहारी हिन्दी की बोली का नाम है-


A) मगही
B) बघेली
C) छत्तीसगढ़ी
D) बुंदेली

View Answer

Related Questions - 3


'बघेली' बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है?


A) सिलिगुड़ी
B) राँची
C) जोधपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का

View Answer

Related Questions - 5


‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

View Answer