Question :
A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा
Answer : B
पुरानी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन-सी है?
A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा
Answer : B
Description :
पुरानी हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से हिन्दुस्तानी भाषा का विकास हुआ।
अन्य विकल्प सम्बन्धित है-
मानक भाषा वह भाषा प्रयुक्ति या भाषिका होती है जो किसी समुदाय, राज्य या राष्ट्र में सम्पर्क भाषा का दर्जा रखे और लोक-संवाद में प्रयोग हो, मानक भाषा कहलाती है।
Related Questions - 1
किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?
A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे
Related Questions - 2
भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?
A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120
Related Questions - 3
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे
Related Questions - 4
भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-
A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।