Question :
A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा
Answer : B
पुरानी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन-सी है?
A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा
Answer : B
Description :
पुरानी हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से हिन्दुस्तानी भाषा का विकास हुआ।
अन्य विकल्प सम्बन्धित है-
मानक भाषा वह भाषा प्रयुक्ति या भाषिका होती है जो किसी समुदाय, राज्य या राष्ट्र में सम्पर्क भाषा का दर्जा रखे और लोक-संवाद में प्रयोग हो, मानक भाषा कहलाती है।
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिए :
| भाषा | अन्य नाम |
| (a) ब्रजभाषा | 1. बाँगरु |
| (b) अवधी | 2. खल्टाही |
| (c) हरियाणवी | 3. अन्तर्वेदी |
| (d) छत्तीसगढ़ी | 4. बैसवाड़ी |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3
Related Questions - 2
पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत कौन-सी बोली नहीं आती है?
A) छत्तीसगढ़ी
B) कौरवी
C) बुन्देली
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 3
साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।
A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली
Related Questions - 4
‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन
Related Questions - 5
मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयो की भाषा कौन-सी थी?
A) उर्दू
B) संस्कृत
C) हिन्दी
D) अरबी-फारसी