Question :
A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन
Answer : B
‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन
Answer : B
Description :
‘आइना’ को खड़ी बोली में शीशा और दर्पण कहते हैं।
खड़ी बोली में ‘न’ के स्थान पर ‘ण’ का प्रयोग होता है, जैसे- खाणा, जाणा, अपणा आदि।
Related Questions - 1
भाषा की परिभाषा है-
A) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
B) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
C) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों यो विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।
D) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
पुरानी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन-सी है?
A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा
Related Questions - 4
भाषा के क्षेत्रीय रुप को क्या कहा जाता है?
A) राज्यभाषा
B) साहित्य
C) राष्ट्रभाषा
D) बोली
Related Questions - 5
_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।
A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा