Question :

‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

Answer : B

Description :


‘आइना’ को खड़ी बोली में शीशा और दर्पण कहते हैं।

खड़ी बोली में ‘न’ के स्थान पर ‘ण’ का प्रयोग होता है, जैसे- खाणा, जाणा, अपणा आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

View Answer

Related Questions - 2


बिहारी हिन्दी की बोली का नाम है-


A) मगही
B) बघेली
C) छत्तीसगढ़ी
D) बुंदेली

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) बंगला
B) पंजाबी
C) मराठी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 4


किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ीबोली
C) राजस्थानी
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 5


भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -

 

 (a) धातु सिद्धांत  1. स्वील
 (b) यो हे हो सिद्धांत  2. रेवेज
 (c) इंगित सिद्धांत  3. राये
 (d) सम्पर्क सिद्धांत  4. न्वायर
   5. हेज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3

View Answer