Question :
A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन
Answer : B
‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन
Answer : B
Description :
‘आइना’ को खड़ी बोली में शीशा और दर्पण कहते हैं।
खड़ी बोली में ‘न’ के स्थान पर ‘ण’ का प्रयोग होता है, जैसे- खाणा, जाणा, अपणा आदि।
Related Questions - 1
‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना
Related Questions - 2
भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?
A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120
Related Questions - 3
विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।
A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित
Related Questions - 4
निम्नलिखित बोलियों को उनके भौगोलिक क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-
| (a) हड़ौती | 1. उत्तराखण्ड |
| (b) बघेली | 2. उत्तर प्रदेश |
| (c) गढ़वाली | 3. राजस्थान |
| (d) कन्नौजी | 4. मध्य प्रदेश |
| 5. हरियाणा |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 5 1 2 3
B) 3 4 2 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 5 3
Related Questions - 5
भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-
A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।