Question :

मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयो की भाषा कौन-सी थी?


A) उर्दू
B) संस्कृत
C) हिन्दी
D) अरबी-फारसी

Answer : D

Description :


मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयों की भाषा अरबी-फारसी थी। उसी प्रकार अंग्रेजी के शासनकाल के समय भारत में न्यायालायों की भाषा अंग्रेजी थी।


Related Questions - 1


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

View Answer

Related Questions - 2


मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश की नहीं है?


A) कन्नौजी
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) जयपुरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-

 

(a) करो        1. अपभ्रंश

(b) करहु       2. भोजपुरी

(c) करौ        3. अवधी

(d) करा        4. बाँगरु

                   5. ब्रज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer