Question :

मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?


A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी

Answer : A

Description :


मराठी और नेपाली भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है इनके अलावा संस्कृत, पालि, सिंधी, मगही, भोजपुरी, मैथिली, संथाली आदि भाषाएँ देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। गुरुमुखी लिपि में पंजाबी भाषा लिखि जाती है। शारदा लिपि का उपयोग दसवीं शताब्दी के आसपास कश्मीरी भाषा लिखने के लिए किया गया था।


Related Questions - 1


हिन्दी उपभाषाओं को _____________ वर्गों में विभाजित किया गया है।


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


सही विकल्प बताओ-

 

भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-


A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?


A) भोजपुरी
B) मगही
C) जयपुरी
D) मैथिली

View Answer

Related Questions - 4


कौन हिन्दी की उपभाषा नहीं है?


A) मराठी
B) पश्चिमी हिन्दी
C) पूर्वी हिन्दी
D) राजस्थानी

View Answer

Related Questions - 5


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer