Question :

मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?


A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी

Answer : A

Description :


मराठी और नेपाली भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है इनके अलावा संस्कृत, पालि, सिंधी, मगही, भोजपुरी, मैथिली, संथाली आदि भाषाएँ देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। गुरुमुखी लिपि में पंजाबी भाषा लिखि जाती है। शारदा लिपि का उपयोग दसवीं शताब्दी के आसपास कश्मीरी भाषा लिखने के लिए किया गया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) भोजपुरी
D) जौनसारी

View Answer

Related Questions - 2


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

(a) ब्रजभाषा  -  1. छपरा

(b)  भोजपुरी -  2. सुल्तानपुर

(c)  मैथिली   -  3. बरेली

(d)  अवधी   -  4. अलीगढ़

                 -   5. दरभंगा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer

Related Questions - 4


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 5


पश्चिमी हिन्दी में कौन बोली है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मैथिली
D) अवधी

View Answer