Question :
A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी
Answer : A
मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी
Answer : A
Description :
मराठी और नेपाली भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है इनके अलावा संस्कृत, पालि, सिंधी, मगही, भोजपुरी, मैथिली, संथाली आदि भाषाएँ देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। गुरुमुखी लिपि में पंजाबी भाषा लिखि जाती है। शारदा लिपि का उपयोग दसवीं शताब्दी के आसपास कश्मीरी भाषा लिखने के लिए किया गया था।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर
Related Questions - 3
निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) कवितावली | 1. पिंगल |
(b) पृथ्वीराज रासो | 2. ब्रज |
(c) बरवैनायिका भेद | 3. खड़ी बोली |
(d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ | 4. अवधी |
5. भोजपुरी |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2