Question :

विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : C

Description :


विश्व में हिन्दी भाषा को तृतीय स्थान प्राप्त है, वर्ल्ड लैंग्वेस डेटाबेस एथनोलॉग के 22वें संस्करण में बताया गया है कि 1,131 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा अंग्रेजी जबकि चीनी भाषा मन्दारिन 1,117 मिलियन बोले जाने वाले के साथ दूसरे स्थान पर है।

 

भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है। 2011 जनगणना के आधार पर 43.63% लोगों ने हिन्दी को मातृभाषा बताया है, दूसरे स्थान पर बांग्ला और उसके बाद मराठी है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?


A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कौन-सी भाषा नहीं बोली जाती?


A) ब्रजभाषा
B) कन्नौजी
C) अवधी
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 5


मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?


A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा

View Answer