Question :

विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : C

Description :


विश्व में हिन्दी भाषा को तृतीय स्थान प्राप्त है, वर्ल्ड लैंग्वेस डेटाबेस एथनोलॉग के 22वें संस्करण में बताया गया है कि 1,131 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा अंग्रेजी जबकि चीनी भाषा मन्दारिन 1,117 मिलियन बोले जाने वाले के साथ दूसरे स्थान पर है।

 

भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है। 2011 जनगणना के आधार पर 43.63% लोगों ने हिन्दी को मातृभाषा बताया है, दूसरे स्थान पर बांग्ला और उसके बाद मराठी है।


Related Questions - 1


राष्ट्रभाषा किसका प्रतिनिधित्व करती है?


A) राष्ट्रभाषा केवल राज्य का प्रतिनिधित्व करती है।
B) राष्ट्रभाषा सम्पूर्ण मानव का प्रतिनिधित्व करती है।
C) राष्ट्रभाषा सम्पूर्ण राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है।
D) राष्ट्रभाषा सम्पूर्ण राष्ट्र का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।

View Answer

Related Questions - 2


‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

View Answer

Related Questions - 3


जयपुरी का स्थानीय नाम है -


A) दाशार्णी
B) बागड़ी
C) ढूँढाडी
D) कुर्माज्वल

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 5


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer