Question :

विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : C

Description :


विश्व में हिन्दी भाषा को तृतीय स्थान प्राप्त है, वर्ल्ड लैंग्वेस डेटाबेस एथनोलॉग के 22वें संस्करण में बताया गया है कि 1,131 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा अंग्रेजी जबकि चीनी भाषा मन्दारिन 1,117 मिलियन बोले जाने वाले के साथ दूसरे स्थान पर है।

 

भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है। 2011 जनगणना के आधार पर 43.63% लोगों ने हिन्दी को मातृभाषा बताया है, दूसरे स्थान पर बांग्ला और उसके बाद मराठी है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

View Answer

Related Questions - 2


मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयो की भाषा कौन-सी थी?


A) उर्दू
B) संस्कृत
C) हिन्दी
D) अरबी-फारसी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?


A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर

View Answer

Related Questions - 4


उकार बहुला बोली मानी जाती है-


A) अवधी
B) भोजपुरी
C) बघेली
D) छत्तीसगढी

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से मानी जाती है?


A) ब्रज
B) ब्राचड़
C) शौरसेनी
D) मागधी

View Answer