Question :

निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-

 

(a) अयेउ     1. अवधी

(b) अइल     2. ब्रज

(c) आवा      3. अपभ्रंश

(d) आयौ     4. पालि

                 5. भोजपुरी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5

Answer : B

Description :


सही सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

 

अयेउ   अपभ्रंश

अइल   भोजपुरी

आवा   अवधी

आयौ   ब्रज


Related Questions - 1


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer

Related Questions - 2


‘इरखा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) देखी
B) देखना
C) ये देखो
D) ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 5


भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है-


A) भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान।
B) बच्चों को व्यस्त रखना।
C) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना।
D) बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना।

View Answer