Question :

निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-

 

(a) अयेउ     1. अवधी

(b) अइल     2. ब्रज

(c) आवा      3. अपभ्रंश

(d) आयौ     4. पालि

                 5. भोजपुरी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5

Answer : B

Description :


सही सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

 

अयेउ   अपभ्रंश

अइल   भोजपुरी

आवा   अवधी

आयौ   ब्रज


Related Questions - 1


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer

Related Questions - 2


पुरानी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन-सी है?


A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा

View Answer

Related Questions - 3


'बघेली' बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है?


A) सिलिगुड़ी
B) राँची
C) जोधपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

View Answer

Related Questions - 5


सही विकल्प बताओ-

 

भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-


A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

View Answer