Question :

‘होन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) जहाँ
B) तहां
C) यहाँ
D) वहाँ

Answer : D

Description :


‘होन’ को खड़ी बोली में वहाँ कहते हैं। खड़ी बोली के कुछ विशिष्ट अव्यय उसके स्वरुप की अन्यतम विशेषता को व्यक्त करते हैं, जैसे- कद(कब), इब(अब), होर(और) आदि।


Related Questions - 1


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

(a) ब्रजभाषा  -  1. छपरा

(b)  भोजपुरी -  2. सुल्तानपुर

(c)  मैथिली   -  3. बरेली

(d)  अवधी   -  4. अलीगढ़

                 -   5. दरभंगा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 3


बोली किसकी इकाई है?


A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कवितावली  1. पिंगल
 (b) पृथ्वीराज रासो  2. ब्रज
 (c) बरवैनायिका भेद  3. खड़ी बोली
 (d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ  4. अवधी
   5. भोजपुरी

                       

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत नहीं आती है?


A) अवधी
B) बघेली
C) छ्त्तीसगढ़ी
D) मगही

View Answer