Question :

‘होन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) जहाँ
B) तहां
C) यहाँ
D) वहाँ

Answer : D

Description :


‘होन’ को खड़ी बोली में वहाँ कहते हैं। खड़ी बोली के कुछ विशिष्ट अव्यय उसके स्वरुप की अन्यतम विशेषता को व्यक्त करते हैं, जैसे- कद(कब), इब(अब), होर(और) आदि।


Related Questions - 1


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer

Related Questions - 2


देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 3


भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -

 

 (a) धातु सिद्धांत  1. स्वील
 (b) यो हे हो सिद्धांत  2. रेवेज
 (c) इंगित सिद्धांत  3. राये
 (d) सम्पर्क सिद्धांत  4. न्वायर
   5. हेज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए :

 

भाषा अन्य नाम
 (a) ब्रजभाषा  1. बाँगरु
 (b) अवधी  2. खल्टाही
 (c) हरियाणवी  3. अन्तर्वेदी
 (d) छत्तीसगढ़ी  4. बैसवाड़ी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 5


भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?


A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि

View Answer