Question :
A) बुन्देली
B) मैथिली
C) अवधी
D) कन्नौजी
Answer : C
पूर्वी हिन्दी में कौन-सी बोली आती है?
A) बुन्देली
B) मैथिली
C) अवधी
D) कन्नौजी
Answer : C
Description :
पूर्वी हिन्दी में अवधी बोली आती है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पश्चिमी हिन्दी – बुन्देली, कन्नौजी
बिहारी – मैथिली, मगही
Related Questions - 1
मातृभाषा कहलाती है-
A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।
Related Questions - 2
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Related Questions - 3
वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का
Related Questions - 4
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है-
A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बाले में
B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
D) संघ की राजभाषा के बारे में