Question :
A) बुन्देली
B) मैथिली
C) अवधी
D) कन्नौजी
Answer : C
पूर्वी हिन्दी में कौन-सी बोली आती है?
A) बुन्देली
B) मैथिली
C) अवधी
D) कन्नौजी
Answer : C
Description :
पूर्वी हिन्दी में अवधी बोली आती है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पश्चिमी हिन्दी – बुन्देली, कन्नौजी
बिहारी – मैथिली, मगही
Related Questions - 1
मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?
A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए :
भाषा | अन्य नाम |
(a) ब्रजभाषा | 1. बाँगरु |
(b) अवधी | 2. खल्टाही |
(c) हरियाणवी | 3. अन्तर्वेदी |
(d) छत्तीसगढ़ी | 4. बैसवाड़ी |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर
Related Questions - 4
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Related Questions - 5
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि