Question :

बोली किसकी इकाई है?


A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई

Answer : A

Description :


बोली भाषा की छोटी इकाई है। जिस स्थानीय भाषा का प्रयोग साधारण जनता अपने समूह या घरों में करती है, उसे बोली (Dialect) कहते हैं, जैसे- भोजपुरी, मगही (बिहार की बोली), ब्रजभाषा (मथुरा ‘उ.प्र.’ इस बोली का केन्द्र है)।


Related Questions - 1


किस क्षेत्र की बोली को 'कशिका' कहा गया है?


A) भीलवाड़ा
B) दिल्ली
C) वाराणसी
D) सूरत

View Answer

Related Questions - 2


मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?


A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी भारत की कौन-सी भाषा है?


A) राजभाषा
B) ब्रजभाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) सम्पर्क भाषा

View Answer

Related Questions - 4


कौरवी भाषा का उदय किससे हुआ है?


A) पश्चिमी हिन्दी
B) राजस्थानी
C) पूर्वी हिन्दी
D) बिहारी

View Answer

Related Questions - 5


देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?


A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में

View Answer