Question :

बोली किसकी इकाई है?


A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई

Answer : A

Description :


बोली भाषा की छोटी इकाई है। जिस स्थानीय भाषा का प्रयोग साधारण जनता अपने समूह या घरों में करती है, उसे बोली (Dialect) कहते हैं, जैसे- भोजपुरी, मगही (बिहार की बोली), ब्रजभाषा (मथुरा ‘उ.प्र.’ इस बोली का केन्द्र है)।


Related Questions - 1


‘अंकित मूल्य’ पारिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) मानविकी
B) शिक्षा
C) वाणिज्य
D) विज्ञान

View Answer

Related Questions - 2


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 3


'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?


A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी बोली हिन्दी की उपभाषा 'पहाड़ी' की नहीं है?


A) कोंकणी
B) कुमाऊँनी
C) गढ़वाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer