Question :

बोली किसकी इकाई है?


A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई

Answer : A

Description :


बोली भाषा की छोटी इकाई है। जिस स्थानीय भाषा का प्रयोग साधारण जनता अपने समूह या घरों में करती है, उसे बोली (Dialect) कहते हैं, जैसे- भोजपुरी, मगही (बिहार की बोली), ब्रजभाषा (मथुरा ‘उ.प्र.’ इस बोली का केन्द्र है)।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र की बोली का नाम है-


A) निमादी
B) निमाडी
C) निमार्ण
D) निमाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


तुलसीदास की रचना 'रामचरितमानस' किस बोली की साहित्यिक रचना है?


A) ब्रज
B) अवधी
C) मैथिली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) बंगला
B) पंजाबी
C) मराठी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 5


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?


A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A

View Answer