Question :

सही विकल्प बताओं-

 

भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे-


A) ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती है।
B) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती है।
C) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।
D) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती है।

Answer : C

Description :


भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं उनका किसी वस्तु या कार्य से संबंध होता है। वे ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।


Related Questions - 1


खड़ी बोली निकली है-


A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से

View Answer

Related Questions - 2


'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer

Related Questions - 5


रितिकालीन कवियों की काव्य भाषा क्या थी?


A) अवधी
B) खड़ीबोली
C) ब्रजभाषा
D) बुन्देली

View Answer