Question :

इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?


A) हिन्दी
B) नेपाली
C) राजस्थानी
D) गुजराती

Answer : C

Description :


दी गई भाषाओं में से राजस्थानी भाषा आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है। संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्तमान में 22 प्रदेशिक भाषाएँ हैं, जबकि प्रारम्भ में इसमें 14 भाषाएँ थीं। समय-समय पर विभिन्न संशोधनों द्वारा कुछ अन्य प्रान्तीय भाषाएँ जोड़ी गई, जिनका विवरण इस प्रकार है-

 

21वाँ संशोधन, 1967 ई. – सिंधी

71वाँ संशोधन, 1992 ई. – कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली

92वाँ संशोधन, 2003 ई. – बोड़ो, डोगरी, मैथिली, संथाली।


Related Questions - 1


किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?


A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे

View Answer

Related Questions - 2


साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली

View Answer

Related Questions - 3


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer

Related Questions - 4


मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

View Answer

Related Questions - 5


‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

View Answer