Question :

‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना

Answer : A

Description :


‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में अंकुरित होना कहते हैं। इसी प्रकार इनके अन्य शब्द- खात – खाद, खाट – चरपाई, सपा – स्वच्छ, सकूटर – स्कूटर आदि।


Related Questions - 1


कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?


A) भोजपुरी
B) मगही
C) जयपुरी
D) मैथिली

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?


A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिये-

 

भाषा                 रचना

(a) अवहट्ट        1. भँवरगीत

(b) ब्रजभाषा      2. प्रियप्रवास

(c) अवधी         3. कीर्तिलता

(d) खड़ी बोली    4. प्रबंध चिन्तामणि

                      5. मधुमालती

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2

View Answer

Related Questions - 4


‘बिहारी सतसई’ किस भाषा का काव्य ग्रन्थ है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) अवधी
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 5


पुरानी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन-सी है?


A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा

View Answer