Question :
A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना
Answer : A
‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना
Answer : A
Description :
‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में अंकुरित होना कहते हैं। इसी प्रकार इनके अन्य शब्द- खात – खाद, खाट – चरपाई, सपा – स्वच्छ, सकूटर – स्कूटर आदि।
Related Questions - 1
किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?
A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे
Related Questions - 2
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3
Related Questions - 3
वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का
Related Questions - 4
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे
Related Questions - 5
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?
A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप