Question :

‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना

Answer : A

Description :


‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में अंकुरित होना कहते हैं। इसी प्रकार इनके अन्य शब्द- खात – खाद, खाट – चरपाई, सपा – स्वच्छ, सकूटर – स्कूटर आदि।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1974ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-


A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
B) संपूर्णानन्द
C) आचार्य नरेन्द्र देव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?


A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी

View Answer

Related Questions - 3


पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

View Answer

Related Questions - 4


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए :

 

भाषा अन्य नाम
 (a) ब्रजभाषा  1. बाँगरु
 (b) अवधी  2. खल्टाही
 (c) हरियाणवी  3. अन्तर्वेदी
 (d) छत्तीसगढ़ी  4. बैसवाड़ी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3

View Answer