Question :
A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो
Answer : B
‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो
Answer : B
Description :
‘अघान’ को खड़ीबोली में जिसका पेट भरा हो कहते हैं। खड़ी बोली के शब्द – सनिच्चर – शानिवार, साब्बण – नहाने अथवा वस्त्र धोने का साबुन।
Related Questions - 1
देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में
Related Questions - 2
मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?
A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा
Related Questions - 3
लिपि की आवश्यकता होती है-
A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भाषा की परिभाषा है-
A) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
B) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
C) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों यो विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।
D) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।