Question :

‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-


A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से

Answer : B

Description :


‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास अर्धमागधी अपभ्रंश से हुआ है, जबकि पश्चिमी हिन्दी, राजस्थानी हिन्दी, पहाड़ी हिन्दी का विकास ‘शौरसेनी अपभ्रंश’ से, बिहारी हिन्दी का विकास 'मागधी अपभ्रंश' से और पंजाबी बोली का विकास 'पैशाची अपभ्रंश' से हुआ है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?


A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?


A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली

View Answer

Related Questions - 3


‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस धातु से हुई है?


A) भाष्य्
B) भाष्य
C) भाष्
D) भाष

View Answer

Related Questions - 4


‘सूरसागर’ किस भाषा की कृति है?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) अवधी
D) पंजाबी

View Answer

Related Questions - 5


किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?


A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे

View Answer