Question :

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?


A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A

Answer : B

Description :


भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 343 के अन्तर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अनुच्छेद 343(1) के अन्तर्गत संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।

अनु. 349- राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति।

अनु. 349- भाषा से संबंधित कुछ विधियाँ अधिनियमित करने के लिए विशेष प्रक्रिया।


Related Questions - 1


‘ब्रजभाषा’ का केन्द्रीय क्षेत्र है:


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) मथुरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


भारत में भाषाओं का साहित्यिक विकास क्रम माना जाता है


A) पालि, संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश
B) संस्कृत, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
C) संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, प्राकृत
D) संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश

View Answer

Related Questions - 3


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?


A) हिन्दी
B) नेपाली
C) राजस्थानी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से मानी जाती है?


A) ब्रज
B) ब्राचड़
C) शौरसेनी
D) मागधी

View Answer