भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?
A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A
Answer : B
Description :
भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 343 के अन्तर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अनुच्छेद 343(1) के अन्तर्गत संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।
अनु. 349- राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति।
अनु. 349- भाषा से संबंधित कुछ विधियाँ अधिनियमित करने के लिए विशेष प्रक्रिया।
Related Questions - 1
विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 2
साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।
A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि