Question :

भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

Answer : D

Description :


उक्त प्रश्न के अंतर्गत दिए गए विकल्पों में भाषा पैतृक सम्पत्ति है, यह असत्य कथन है। क्योंकि भाषा सार्वजानिक होती है न कि एक विशेष परिधि की।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

View Answer

Related Questions - 2


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सी बोली उ.प्र. की नहीं है?


A) मेवाती
B) कन्नौजी
C) भोजपुरी
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 4


कौन हिन्दी की उपभाषा नहीं है?


A) मराठी
B) पश्चिमी हिन्दी
C) पूर्वी हिन्दी
D) राजस्थानी

View Answer

Related Questions - 5


मथुरा और वृन्दावन में प्रमुखतः कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) मारवाड़ी
D) मराठी

View Answer