Question :

भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

Answer : D

Description :


उक्त प्रश्न के अंतर्गत दिए गए विकल्पों में भाषा पैतृक सम्पत्ति है, यह असत्य कथन है। क्योंकि भाषा सार्वजानिक होती है न कि एक विशेष परिधि की।


Related Questions - 1


पारिभाषिक शब्द है-


A) जो प्रत्येक क्षेत्र में अर्थ को प्रकट करते हैं।
B) जिनकी परिभाषा या व्याख्या नहीं की जा सकती हो।
C) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट करते हैं।
D) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट नहीं करते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


सही विकल्प बताओ-

 

भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-


A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश की नहीं है?


A) कन्नौजी
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) जयपुरी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कौन-सी भाषा नहीं बोली जाती?


A) ब्रजभाषा
B) कन्नौजी
C) अवधी
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


'मागधी' निम्न में से किस भाषा को कहा जाता है?


A) प्राकृत
B) हिन्दी
C) संस्कृत
D) पालि

View Answer