Question :

पश्चिमी हिन्दी में कौन बोली है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मैथिली
D) अवधी

Answer : B

Description :


कन्नौजी पश्चिमी हिन्दी की बोली है। इटावा, हरदोई, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, कानपुर, कन्नौजी बोली के व्यवहार क्षेत्र हैं। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


हिन्दी उपभाषाओं को _____________ वर्गों में विभाजित किया गया है।


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

View Answer

Related Questions - 3


‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer

Related Questions - 5


आधुनिक भारतीय आर्यभाषा का काल कब से कब तक का है?


A) 1 ई. से 500 ई. तक
B) 500 ई. से 1000 ई. तक
C) 1000 ई. से अब तक
D) 1500 ई. पूर्व से 800 ई. पूर्व तक

View Answer