Question :

पश्चिमी हिन्दी में कौन बोली है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मैथिली
D) अवधी

Answer : B

Description :


कन्नौजी पश्चिमी हिन्दी की बोली है। इटावा, हरदोई, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, कानपुर, कन्नौजी बोली के व्यवहार क्षेत्र हैं। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


भारत वर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?


A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
B) मदन मोहन मालवीय
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गाँधी

View Answer

Related Questions - 2


सही विकल्प बताओ-

 

भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-


A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

View Answer

Related Questions - 3


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सी बोली उ.प्र. की नहीं है?


A) मेवाती
B) कन्नौजी
C) भोजपुरी
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 5


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer