Question :

भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

Answer : C

Description :


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश अनुच्छेद 348 में दिया गया है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अनुच्छेद 346 – एक राज्य दूसरे राज्य के बीच या किसी राज्य और संघ के बीच पत्रादि की राजभाषा।

अनुच्छेद 120 – संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा।


Related Questions - 1


देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 2


‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-


A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से

View Answer

Related Questions - 3


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer

Related Questions - 4


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer

Related Questions - 5


_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

View Answer