Question :

भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

Answer : C

Description :


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश अनुच्छेद 348 में दिया गया है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अनुच्छेद 346 – एक राज्य दूसरे राज्य के बीच या किसी राज्य और संघ के बीच पत्रादि की राजभाषा।

अनुच्छेद 120 – संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा।


Related Questions - 1


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer

Related Questions - 2


देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?


A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में

View Answer

Related Questions - 3


'मागधी' निम्न में से किस भाषा को कहा जाता है?


A) प्राकृत
B) हिन्दी
C) संस्कृत
D) पालि

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी भाषा मे कितनी बोलियाँ हैं?


A) 15
B) 25
C) 18
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-


A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।

View Answer