Question :

भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

Answer : C

Description :


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश अनुच्छेद 348 में दिया गया है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अनुच्छेद 346 – एक राज्य दूसरे राज्य के बीच या किसी राज्य और संघ के बीच पत्रादि की राजभाषा।

अनुच्छेद 120 – संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा।


Related Questions - 1


कौरवी भाषा का उदय किससे हुआ है?


A) पश्चिमी हिन्दी
B) राजस्थानी
C) पूर्वी हिन्दी
D) बिहारी

View Answer

Related Questions - 2


‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?


A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी

View Answer

Related Questions - 3


_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer

Related Questions - 5


'राँघड़ी' बोली कहाँ बोली जाती है?


A) मध्यप्रदेश
B) हरियाणा
C) केरल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer