Question :
A) बुन्देली
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) कन्नौजी
Answer : A
‘ग्वालियर’ की बोली है-
A) बुन्देली
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) कन्नौजी
Answer : A
Description :
ग्वालियर की बोली ‘बुन्देली’ है। इसके अलावा यह बोली उत्तर प्रदेश के झांसी, उरई तथा भोपाल में बोली जाती है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
ब्रजभाषा - वृन्दावन, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा धौलपुर, बदायूँ, बरेली तथा आस-पास के क्षेत्र।
खड़ीबोली - देहरादून का मैदानी भाग, अम्बाला, दिल्ली, पटियाला आदि।
कन्नौजी – फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, पीलीभीत तक इसका क्षेत्र विस्तृत है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) कामताप्रसाद गुरु | 1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास |
(b) किशोरी दास वाजपेयी | 2. हिंदी व्याकरण |
(c) उदय नारायण तिवारी | 3. भाषा और समाज |
(d) रामविलास शर्मा | 4. हिंदी शब्दानुशासन |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3
Related Questions - 2
"बाँगरु" भाषा ज्यादातर कौन-से राज्य में बोली जाती है?
A) हरियाणा
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) बिहार
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए :
भाषा | अन्य नाम |
(a) ब्रजभाषा | 1. बाँगरु |
(b) अवधी | 2. खल्टाही |
(c) हरियाणवी | 3. अन्तर्वेदी |
(d) छत्तीसगढ़ी | 4. बैसवाड़ी |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3
Related Questions - 4
मातृभाषा कहलाती है-
A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।
Related Questions - 5
विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।
A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित