Question :
A) बुन्देली
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) कन्नौजी
Answer : A
‘ग्वालियर’ की बोली है-
A) बुन्देली
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) कन्नौजी
Answer : A
Description :
ग्वालियर की बोली ‘बुन्देली’ है। इसके अलावा यह बोली उत्तर प्रदेश के झांसी, उरई तथा भोपाल में बोली जाती है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
ब्रजभाषा - वृन्दावन, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा धौलपुर, बदायूँ, बरेली तथा आस-पास के क्षेत्र।
खड़ीबोली - देहरादून का मैदानी भाग, अम्बाला, दिल्ली, पटियाला आदि।
कन्नौजी – फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, पीलीभीत तक इसका क्षेत्र विस्तृत है।
Related Questions - 1
रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?
A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश
Related Questions - 2
संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?
A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश
Related Questions - 3
निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-
(a) अयेउ 1. अवधी
(b) अइल 2. ब्रज
(c) आवा 3. अपभ्रंश
(d) आयौ 4. पालि
5. भोजपुरी
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5
Related Questions - 4
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे