Question :

‘ग्वालियर’ की बोली है-


A) बुन्देली
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) कन्नौजी

Answer : A

Description :


ग्वालियर की बोली ‘बुन्देली’ है। इसके अलावा यह बोली उत्तर प्रदेश के झांसी, उरई तथा भोपाल में बोली जाती है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

ब्रजभाषा - वृन्दावन, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा धौलपुर, बदायूँ, बरेली तथा आस-पास के क्षेत्र।

खड़ीबोली - देहरादून का मैदानी भाग, अम्बाला, दिल्ली, पटियाला आदि।

कन्नौजी – फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, पीलीभीत तक इसका क्षेत्र विस्तृत है।


Related Questions - 1


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से प्राचीन भारतीय आर्यभाषा कौन-सी है?


A) अपभ्रंश
B) प्राकृत
C) वैदिक संस्कृत
D) पालि

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?


A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर

View Answer

Related Questions - 5


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer