Question :

‘ग्वालियर’ की बोली है-


A) बुन्देली
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) कन्नौजी

Answer : A

Description :


ग्वालियर की बोली ‘बुन्देली’ है। इसके अलावा यह बोली उत्तर प्रदेश के झांसी, उरई तथा भोपाल में बोली जाती है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

ब्रजभाषा - वृन्दावन, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा धौलपुर, बदायूँ, बरेली तथा आस-पास के क्षेत्र।

खड़ीबोली - देहरादून का मैदानी भाग, अम्बाला, दिल्ली, पटियाला आदि।

कन्नौजी – फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, पीलीभीत तक इसका क्षेत्र विस्तृत है।


Related Questions - 1


‘बनाफरी’ किसकी उपबोली हैं?


A) बुन्देली
B) छत्तीसगढ़ी
C) बघेली
D) कन्नौजी

View Answer

Related Questions - 2


देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?


A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 4


‘इरखा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) देखी
B) देखना
C) ये देखो
D) ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 5


‘अजुयै’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) कल
B) उजाले में
C) आज ही
D) अंजुली में

View Answer