निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?
A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा
Answer : D
Description :
मानक भाषा व्याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है। मानक भाषा को कई नामों से पुकारते हैं, जैसे- परिनिष्ठित भाषा, साधु भाषा, नगर भाषा तथा अग्रेंजी में इसे ‘Standard Language’ कहते है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के समाचार मानक भाषा में प्रसारित होते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित है-
साहित्यिक भाषा- भाषा के लेखन में उपयोग की जाने वाली भाषा का रुप है। यह आमतौर पर भाषा की एक बोली या मानकीकृत रुप है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1974ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-
A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
B) संपूर्णानन्द
C) आचार्य नरेन्द्र देव
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र की बोली का नाम है-
A) निमादी
B) निमाडी
C) निमार्ण
D) निमाड़ी