Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?


A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा

Answer : D

Description :


मानक भाषा व्याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है। मानक भाषा को कई नामों से पुकारते हैं, जैसे- परिनिष्ठित भाषा, साधु भाषा, नगर भाषा तथा अग्रेंजी में इसे ‘Standard Language’ कहते है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के समाचार मानक भाषा में प्रसारित होते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

साहित्यिक भाषा- भाषा के लेखन में उपयोग की जाने वाली भाषा का रुप है। यह आमतौर पर भाषा की एक बोली या मानकीकृत रुप है।


Related Questions - 1


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?


A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग

View Answer

Related Questions - 3


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 4


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer

Related Questions - 5


कौन हिन्दी की उपभाषा नहीं है?


A) मराठी
B) पश्चिमी हिन्दी
C) पूर्वी हिन्दी
D) राजस्थानी

View Answer