Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?


A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा

Answer : D

Description :


मानक भाषा व्याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है। मानक भाषा को कई नामों से पुकारते हैं, जैसे- परिनिष्ठित भाषा, साधु भाषा, नगर भाषा तथा अग्रेंजी में इसे ‘Standard Language’ कहते है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के समाचार मानक भाषा में प्रसारित होते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

साहित्यिक भाषा- भाषा के लेखन में उपयोग की जाने वाली भाषा का रुप है। यह आमतौर पर भाषा की एक बोली या मानकीकृत रुप है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-

 

(a) अयेउ     1. अवधी

(b) अइल     2. ब्रज

(c) आवा      3. अपभ्रंश

(d) आयौ     4. पालि

                 5. भोजपुरी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 3


‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

View Answer

Related Questions - 4


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?


A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A

View Answer

Related Questions - 5


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer