Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?


A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा

Answer : D

Description :


मानक भाषा व्याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है। मानक भाषा को कई नामों से पुकारते हैं, जैसे- परिनिष्ठित भाषा, साधु भाषा, नगर भाषा तथा अग्रेंजी में इसे ‘Standard Language’ कहते है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के समाचार मानक भाषा में प्रसारित होते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

साहित्यिक भाषा- भाषा के लेखन में उपयोग की जाने वाली भाषा का रुप है। यह आमतौर पर भाषा की एक बोली या मानकीकृत रुप है।


Related Questions - 1


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?


A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

View Answer

Related Questions - 5


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer