Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?


A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा

Answer : D

Description :


मानक भाषा व्याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है। मानक भाषा को कई नामों से पुकारते हैं, जैसे- परिनिष्ठित भाषा, साधु भाषा, नगर भाषा तथा अग्रेंजी में इसे ‘Standard Language’ कहते है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के समाचार मानक भाषा में प्रसारित होते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

साहित्यिक भाषा- भाषा के लेखन में उपयोग की जाने वाली भाषा का रुप है। यह आमतौर पर भाषा की एक बोली या मानकीकृत रुप है।


Related Questions - 1


‘काजू’ शब्द का संबंध किस भाषा से है?


A) जापानी भाषा
B) चीनी भाषा
C) फ्रांसीसी भाषा
D) पुर्तगाली भाषा

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए :

 

भाषा अन्य नाम
 (a) ब्रजभाषा  1. बाँगरु
 (b) अवधी  2. खल्टाही
 (c) हरियाणवी  3. अन्तर्वेदी
 (d) छत्तीसगढ़ी  4. बैसवाड़ी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 3


"बाँगरु" भाषा ज्यादातर कौन-से राज्य में बोली जाती है?


A) हरियाणा
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस धातु से हुई है?


A) भाष्य्
B) भाष्य
C) भाष्
D) भाष

View Answer

Related Questions - 5


'मागधी' निम्न में से किस भाषा को कहा जाता है?


A) प्राकृत
B) हिन्दी
C) संस्कृत
D) पालि

View Answer