Question :

जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?


A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा

Answer : A

Description :


जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे ‘स्रोत भाषा’ कहते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

जिस नयी भाषा में अनुवाद किया जाता है, वह ‘लक्ष्य भाषा’ या ‘प्रस्तुत भाषा’ कहलाती है। एक निश्चित पैमाने के अनुसार लिखी या बोली जाने वाली भाषा ‘मानक भाषा’ कहलाती है, इसका पैमाना व्याकरण है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


अमीर खुसरो ने हिन्दी के लिए क्या प्रयुक्त किया?


A) हिन्दुस्तानी
B) हिन्दवी
C) उर्दू
D) भाषा

View Answer

Related Questions - 3


मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयो की भाषा कौन-सी थी?


A) उर्दू
B) संस्कृत
C) हिन्दी
D) अरबी-फारसी

View Answer

Related Questions - 4


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 5


_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

View Answer