Question :

जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?


A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा

Answer : A

Description :


जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे ‘स्रोत भाषा’ कहते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

जिस नयी भाषा में अनुवाद किया जाता है, वह ‘लक्ष्य भाषा’ या ‘प्रस्तुत भाषा’ कहलाती है। एक निश्चित पैमाने के अनुसार लिखी या बोली जाने वाली भाषा ‘मानक भाषा’ कहलाती है, इसका पैमाना व्याकरण है।


Related Questions - 1


रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?


A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश

View Answer

Related Questions - 2


पश्चिमी हिन्दी की कितनी बोलियाँ हैं?


A) 3
B) 5
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-

 

(a) अयेउ     1. अवधी

(b) अइल     2. ब्रज

(c) आवा      3. अपभ्रंश

(d) आयौ     4. पालि

                 5. भोजपुरी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी बोली हिन्दी की उपभाषा 'पहाड़ी' की नहीं है?


A) कोंकणी
B) कुमाऊँनी
C) गढ़वाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद

View Answer