जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?
A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा
Answer : A
Description :
जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे ‘स्रोत भाषा’ कहते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
जिस नयी भाषा में अनुवाद किया जाता है, वह ‘लक्ष्य भाषा’ या ‘प्रस्तुत भाषा’ कहलाती है। एक निश्चित पैमाने के अनुसार लिखी या बोली जाने वाली भाषा ‘मानक भाषा’ कहलाती है, इसका पैमाना व्याकरण है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?
A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) भोजपुरी
D) जौनसारी
Related Questions - 2
निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-
(a) जगदीश गुप्त 1. बुंदेली
(b) बंशीधर शुक्ल 2. राजस्थानी
(c) ईसुरी 3. भोजपुरी
(d) सूर्यमल्ल 4. अवधी
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2
Related Questions - 3
भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?
A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?
A) हिन्दी
B) नेपाली
C) राजस्थानी
D) गुजराती
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2