Question :

जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?


A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा

Answer : A

Description :


जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे ‘स्रोत भाषा’ कहते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

जिस नयी भाषा में अनुवाद किया जाता है, वह ‘लक्ष्य भाषा’ या ‘प्रस्तुत भाषा’ कहलाती है। एक निश्चित पैमाने के अनुसार लिखी या बोली जाने वाली भाषा ‘मानक भाषा’ कहलाती है, इसका पैमाना व्याकरण है।


Related Questions - 1


जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 2


पश्चिमी हिन्दी की कितनी बोलियाँ हैं?


A) 3
B) 5
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?


A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी उपभाषाओं को _____________ वर्गों में विभाजित किया गया है।


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer