Question :

_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

Answer : B

Description :


विभाषा में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया था। जॉर्ज ग्रियर्सन ने हिन्दी को आमबोलचाल की महाभाषा कहा है।


Related Questions - 1


लिखित भाषा में विचारों को कैसे व्यक्त करते हैं?


A) संकेतों द्वारा
B) बोलकर
C) लिखकर
D) सुनकर

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन-सी बोली नहीं बोली जाती?


A) अवधी
B) छत्तीसगढ़ी
C) जयपुरी
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 3


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

(a) ब्रजभाषा  -  1. छपरा

(b)  भोजपुरी -  2. सुल्तानपुर

(c)  मैथिली   -  3. बरेली

(d)  अवधी   -  4. अलीगढ़

                 -   5. दरभंगा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer

Related Questions - 5


भारत मे आर्यभाषा का आरंभ कब हुआ?


A) 1600 ई. पूर्व के आसपास
B) 1500 ई. पूर्व के आसपास
C) 1400 ई. पूर्व के आसपास
D) 1300 ई. पूर्व के आसपास

View Answer