Question :

_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

Answer : B

Description :


विभाषा में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया था। जॉर्ज ग्रियर्सन ने हिन्दी को आमबोलचाल की महाभाषा कहा है।


Related Questions - 1


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 2


‘अजुयै’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) कल
B) उजाले में
C) आज ही
D) अंजुली में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-

 

(a) जगदीश गुप्त     1. बुंदेली

(b) बंशीधर शुक्ल    2. राजस्थानी

(c) ईसुरी             3. भोजपुरी

(d) सूर्यमल्ल         4. अवधी

                        5. ब्रज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी भाषा का समय है?


A) 500 ई. – 1000 ई. तक
B) 500 ई. पू. – 1000 ई. तक
C) 1000 ई. – आज तक
D) 1000 ई. पू. – आज तक

View Answer

Related Questions - 5


विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer