Question :

लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

Answer : A

Description :


लौकिक संस्कृत पालि और प्राकृत अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है, शेष विकल्प असंगत है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


ब्रजभाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ?


A) पैशाची
B) मागधी
C) अर्द्ध-मागधी
D) शौरसेनी

View Answer

Related Questions - 3


‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना

View Answer

Related Questions - 4


पूर्वी हिन्दी में कौन-सी बोली आती है?


A) बुन्देली
B) मैथिली
C) अवधी
D) कन्नौजी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer