Question :

लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

Answer : A

Description :


लौकिक संस्कृत पालि और प्राकृत अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है, शेष विकल्प असंगत है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


पश्चिमी हिन्दी की कितनी बोलियाँ हैं?


A) 3
B) 5
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-


A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।

View Answer

Related Questions - 3


भाषा के क्षेत्रीय रुप को क्या कहा जाता है?


A) राज्यभाषा
B) साहित्य
C) राष्ट्रभाषा
D) बोली

View Answer

Related Questions - 4


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

View Answer