Question :

लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

Answer : A

Description :


लौकिक संस्कृत पालि और प्राकृत अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है, शेष विकल्प असंगत है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) भोजपुरी
D) जौनसारी

View Answer

Related Questions - 2


'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

View Answer

Related Questions - 3


लिखित भाषा में विचारों को कैसे व्यक्त करते हैं?


A) संकेतों द्वारा
B) बोलकर
C) लिखकर
D) सुनकर

View Answer

Related Questions - 4


‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) पश्चिम पहाड़ी  1. गढवाल
 (B)  मध्यवर्ती पहाड़ी  2. पटना
 (C)  भोजपुरी  3. शिमला
 (D)  मगही   4. गाजीपुर
   5. बिलासपुर

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 4 5 1
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 5

View Answer