Question :

लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

Answer : A

Description :


लौकिक संस्कृत पालि और प्राकृत अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है, शेष विकल्प असंगत है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित बोलियों को उनके भौगोलिक क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) हड़ौती  1. उत्तराखण्ड
 (b) बघेली  2. उत्तर प्रदेश
 (c) गढ़वाली  3. राजस्थान
 (d) कन्नौजी  4. मध्य प्रदेश
   5. हरियाणा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 1 2 3
B) 3 4 2 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 5 3

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

View Answer

Related Questions - 3


‘ब्रज’ हिन्दी किस उपभाषा के अंतर्गत है?


A) पहाड़ी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) पश्चिमी हिन्दी
D) राजस्थानी हिन्दी

View Answer

Related Questions - 4


'मागधी' निम्न में से किस भाषा को कहा जाता है?


A) प्राकृत
B) हिन्दी
C) संस्कृत
D) पालि

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र की बोली का नाम है-


A) निमादी
B) निमाडी
C) निमार्ण
D) निमाड़ी

View Answer