Question :

मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

Answer : B

Description :


वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है, मातृभाषा कहलाती है। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कामताप्रसाद गुरु  1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास
 (b) किशोरी दास वाजपेयी  2. हिंदी व्याकरण
 (c) उदय नारायण तिवारी  3. भाषा और समाज
 (d) रामविलास शर्मा  4. हिंदी शब्दानुशासन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी भाषा मे कितनी बोलियाँ हैं?


A) 15
B) 25
C) 18
D) 22

View Answer

Related Questions - 4


पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

View Answer

Related Questions - 5


'हाड़ौती' बोली कहाँ बोली जाती है?


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) मध्यप्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer