Question :

मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

Answer : B

Description :


वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है, मातृभाषा कहलाती है। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है।


Related Questions - 1


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer

Related Questions - 2


‘बनाफरी’ किसकी उपबोली हैं?


A) बुन्देली
B) छत्तीसगढ़ी
C) बघेली
D) कन्नौजी

View Answer

Related Questions - 3


सिन्धी भाषा का सम्बन्ध किससे है?


A) पैशाची
B) ब्राचड़
C) मगही
D) शौरसैनी

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी हिन्दी की कितनी बोलियाँ हैं?


A) 3
B) 5
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी हिन्दी की बोली है-


A) खड़ीबोली
B) मेवाती
C) कन्नौजी
D) अवधी

View Answer