Question :
A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।
Answer : B
मातृभाषा कहलाती है-
A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।
Answer : B
Description :
वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है, मातृभाषा कहलाती है। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) कामताप्रसाद गुरु | 1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास |
(b) किशोरी दास वाजपेयी | 2. हिंदी व्याकरण |
(c) उदय नारायण तिवारी | 3. भाषा और समाज |
(d) रामविलास शर्मा | 4. हिंदी शब्दानुशासन |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?
A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़