Question :

मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

Answer : B

Description :


वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है, मातृभाषा कहलाती है। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है।


Related Questions - 1


अमीर खुसरो ने हिन्दी के लिए क्या प्रयुक्त किया?


A) हिन्दुस्तानी
B) हिन्दवी
C) उर्दू
D) भाषा

View Answer

Related Questions - 2


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 3


‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.

View Answer

Related Questions - 4


रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?


A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश

View Answer

Related Questions - 5


‘काजू’ शब्द का संबंध किस भाषा से है?


A) जापानी भाषा
B) चीनी भाषा
C) फ्रांसीसी भाषा
D) पुर्तगाली भाषा

View Answer