Question :

मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

Answer : B

Description :


वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है, मातृभाषा कहलाती है। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है।


Related Questions - 1


‘अंगिका’ किस राज्य की बोली है?


A) बंगाल
B) छत्तीसगढ़
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन-सी बोली नहीं बोली जाती?


A) अवधी
B) छत्तीसगढ़ी
C) जयपुरी
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?


A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर

View Answer

Related Questions - 5


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer