Question :
A) हिन्दुस्तानी
B) हिन्दवी
C) उर्दू
D) भाषा
Answer : B
अमीर खुसरो ने हिन्दी के लिए क्या प्रयुक्त किया?
A) हिन्दुस्तानी
B) हिन्दवी
C) उर्दू
D) भाषा
Answer : B
Description :
अमीर खुसरो ने हिन्दी के लिए हिन्दवी शब्द का प्रयोग किया। जबकि हिन्दुस्तानी भाषा हिन्दी और उर्दू का एकीकृत रुप है।
Related Questions - 1
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Related Questions - 2
भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?
A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है
Related Questions - 3
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?
A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A
Related Questions - 4
‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-
A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से
Related Questions - 5
भाषा की परिभाषा है-
A) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
B) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
C) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों यो विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।
D) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।