Question :

‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

Answer : B

Description :


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में आते ही रहे कहा जाता है। इसके अतिरिक्त उपजत, वरषा, बिबरन का खड़ी बोली रुप – उपजाऊ, वर्षा विवरण है।


Related Questions - 1


हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?


A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-

 

(a) जगदीश गुप्त     1. बुंदेली

(b) बंशीधर शुक्ल    2. राजस्थानी

(c) ईसुरी             3. भोजपुरी

(d) सूर्यमल्ल         4. अवधी

                        5. ब्रज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत नहीं आती है?


A) अवधी
B) बघेली
C) छ्त्तीसगढ़ी
D) मगही

View Answer

Related Questions - 4


भारत वर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?


A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
B) मदन मोहन मालवीय
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गाँधी

View Answer

Related Questions - 5


‘अंकित मूल्य’ पारिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) मानविकी
B) शिक्षा
C) वाणिज्य
D) विज्ञान

View Answer