Question :

‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

Answer : B

Description :


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में आते ही रहे कहा जाता है। इसके अतिरिक्त उपजत, वरषा, बिबरन का खड़ी बोली रुप – उपजाऊ, वर्षा विवरण है।


Related Questions - 1


बोली किसकी इकाई है?


A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

View Answer

Related Questions - 3


खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-


A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज

View Answer

Related Questions - 4


‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer