Question :

साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली

Answer : D

Description :


साकेत की भाषा में खड़ीबोली का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कौन-सी भाषा नहीं बोली जाती?


A) ब्रजभाषा
B) कन्नौजी
C) अवधी
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


‘उतारन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र
B) किसी की नजर उतारना
C) जमीन पर उतारना
D) तारने वाला

View Answer