काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Answer : D
Description :
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है, कि रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना होता है इसलिए शब्दों की व्याख्या करने की नहीं अपितु सिर्फ शब्दों के अर्थ बताने का प्रयास करना चाहिए जो भाव-सौन्दर्य को बढ़ाने में सहायक हो। शेष सभी विकल्प असंगत है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?
A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली
Related Questions - 2
इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-
(a) ब्रजभाषा - 1. छपरा
(b) भोजपुरी - 2. सुल्तानपुर
(c) मैथिली - 3. बरेली
(d) अवधी - 4. अलीगढ़
- 5. दरभंगा
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4
Related Questions - 3
'खड़ी बोली' का पहला प्रयोग किसके द्वारा किया गया है?
A) बलदेव
B) लल्लू लाल
C) जॉन गिलक्रिस्ट
D) सुनिति कुमार चटर्जी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3