Question :

काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-


A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।

Answer : D

Description :


काव्य शिक्षण का उद्देश्य है, कि रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना होता है इसलिए शब्दों की व्याख्या करने की नहीं अपितु सिर्फ शब्दों के अर्थ बताने का प्रयास करना चाहिए जो भाव-सौन्दर्य को बढ़ाने में सहायक हो। शेष सभी विकल्प असंगत है।


Related Questions - 1


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer

Related Questions - 2


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?


A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A

View Answer

Related Questions - 3


‘अजुयै’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) कल
B) उजाले में
C) आज ही
D) अंजुली में

View Answer

Related Questions - 4


‘बनाफरी’ किसकी उपबोली हैं?


A) बुन्देली
B) छत्तीसगढ़ी
C) बघेली
D) कन्नौजी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

View Answer