Question :
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Answer : D
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Answer : D
Description :
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है, कि रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना होता है इसलिए शब्दों की व्याख्या करने की नहीं अपितु सिर्फ शब्दों के अर्थ बताने का प्रयास करना चाहिए जो भाव-सौन्दर्य को बढ़ाने में सहायक हो। शेष सभी विकल्प असंगत है।
Related Questions - 1
‘अंकित मूल्य’ पारिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?
A) मानविकी
B) शिक्षा
C) वाणिज्य
D) विज्ञान
Related Questions - 2
पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत कौन-सी बोली नहीं आती है?
A) छत्तीसगढ़ी
B) कौरवी
C) बुन्देली
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 3
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि
Related Questions - 4
‘मतपत्र’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?
A) प्रशासन
B) विज्ञान
C) शिक्षा
D) वाणिज्य
Related Questions - 5
'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?
A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी