Question :

वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का

Answer : C

Description :


वाक्य-विचार के अन्तर्गत वाक्यों का अध्ययन किया जाता है। पदों के व्यवस्थित समूह जिसमें वक्ता के कथन का अर्थ पूर्ण रुप से प्रकाशित होता है, वाक्य कहलाता है। वाक्य के दो अंग होते हैं-

 

(i) उद्देश्य

(ii) विधेय।


Related Questions - 1


देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?


A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिये-

 

भाषा                 रचना

(a) अवहट्ट        1. भँवरगीत

(b) ब्रजभाषा      2. प्रियप्रवास

(c) अवधी         3. कीर्तिलता

(d) खड़ी बोली    4. प्रबंध चिन्तामणि

                      5. मधुमालती

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कौन-सी भाषा नहीं बोली जाती?


A) ब्रजभाषा
B) कन्नौजी
C) अवधी
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

View Answer

Related Questions - 5


मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?


A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी

View Answer