Question :

सही युग्म चुनिए-


A) पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)
B) बिहारी हिन्दी - मारवाड़ी
C) पूर्वी हिन्दी - गढ़वाली
D) पहाड़ी हिन्दी - बघेली

Answer : A

Description :


उपभाषा बोली के सही युग्म इस प्रकार हैं-

 

पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)

राजस्थानी – मारवाड़ी

पहाड़ी – गढ़वाली

पूर्वी हिन्दी - बघेली


Related Questions - 1


मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer

Related Questions - 3


‘ब्रजभाषा’ का केन्द्रीय क्षेत्र है:


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) मथुरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1974ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-


A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
B) संपूर्णानन्द
C) आचार्य नरेन्द्र देव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?


A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश

View Answer