Question :

सिन्धी भाषा का सम्बन्ध किससे है?


A) पैशाची
B) ब्राचड़
C) मगही
D) शौरसैनी

Answer : B

Description :


सिंधी भाषा का सम्बन्ध ब्राचड़ अपभ्रंश से है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

पैशाची – पंजाबी, लँहदा।

शौरसेनी – पश्चिमी हिन्दी, राजस्थानी, ब्रजभाषा, खड़ी बोली।

मगही – बिहारी हिन्दी की बोली है।


Related Questions - 1


भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?


A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer

Related Questions - 3


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए :

 

भाषा अन्य नाम
 (a) ब्रजभाषा  1. बाँगरु
 (b) अवधी  2. खल्टाही
 (c) हरियाणवी  3. अन्तर्वेदी
 (d) छत्तीसगढ़ी  4. बैसवाड़ी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 5


'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

View Answer