Question :

सिन्धी भाषा का सम्बन्ध किससे है?


A) पैशाची
B) ब्राचड़
C) मगही
D) शौरसैनी

Answer : B

Description :


सिंधी भाषा का सम्बन्ध ब्राचड़ अपभ्रंश से है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

पैशाची – पंजाबी, लँहदा।

शौरसेनी – पश्चिमी हिन्दी, राजस्थानी, ब्रजभाषा, खड़ी बोली।

मगही – बिहारी हिन्दी की बोली है।


Related Questions - 1


सही युग्म चुनिए-


A) पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)
B) बिहारी हिन्दी - मारवाड़ी
C) पूर्वी हिन्दी - गढ़वाली
D) पहाड़ी हिन्दी - बघेली

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?


A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग

View Answer

Related Questions - 3


पश्चिमी हिन्दी में कौन बोली है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मैथिली
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है-


A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बाले में
B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
D) संघ की राजभाषा के बारे में

View Answer

Related Questions - 5


भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

View Answer