Question :
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि
Answer : D
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि
Answer : D
Description :
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को लिपि कहते हैं। “व्याकरण वह शास्त्र है जिसके द्वार किसी भाषा के शब्दों और वाक्यों के शुद्ध स्वरुपों एवं शुद्ध प्रयोगों का विशद ज्ञान कराया जाता है।”
Related Questions - 1
'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?
A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद
Related Questions - 2
भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?
A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल
Related Questions - 3
देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात
Related Questions - 4
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3
Related Questions - 5
खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-
A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज