Question :
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि
Answer : D
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि
Answer : D
Description :
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को लिपि कहते हैं। “व्याकरण वह शास्त्र है जिसके द्वार किसी भाषा के शब्दों और वाक्यों के शुद्ध स्वरुपों एवं शुद्ध प्रयोगों का विशद ज्ञान कराया जाता है।”
Related Questions - 1
‘सत्र’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?
A) प्रशासन
B) विज्ञान
C) शिक्षा
D) वाणिज्य
Related Questions - 2
पुरानी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन-सी है?
A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा
Related Questions - 3
मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी
Related Questions - 4
भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -
| (a) धातु सिद्धांत | 1. स्वील |
| (b) यो हे हो सिद्धांत | 2. रेवेज |
| (c) इंगित सिद्धांत | 3. राये |
| (d) सम्पर्क सिद्धांत | 4. न्वायर |
| 5. हेज |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3