Question :

भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

Answer : C

Description :


संविधान के भाग 17 के अनुच्छेद 343 (क) के तहत संघ की राजभाषा हिन्दी व लिपि देवनागरी है। उर्दू उत्तर प्रदेश की दूसरी राजभाषा है। जबकि तमिल भाषा मुख्यतः तमिलनाडु एवं श्रीलंका और अंग्रेजी नागालैण्ड में बोली जाने वाली भाषा है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत नहीं आती है?


A) अवधी
B) बघेली
C) छ्त्तीसगढ़ी
D) मगही

View Answer

Related Questions - 2


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer

Related Questions - 4


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) भोजपुरी
D) जौनसारी

View Answer