Question :

भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

Answer : C

Description :


संविधान के भाग 17 के अनुच्छेद 343 (क) के तहत संघ की राजभाषा हिन्दी व लिपि देवनागरी है। उर्दू उत्तर प्रदेश की दूसरी राजभाषा है। जबकि तमिल भाषा मुख्यतः तमिलनाडु एवं श्रीलंका और अंग्रेजी नागालैण्ड में बोली जाने वाली भाषा है।


Related Questions - 1


हिन्दी किस परिवार की भाषा है?


A) सामी हामी
B) काकेसी
C) भारोपीय
D) पापुई

View Answer

Related Questions - 2


मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से प्राचीन भारतीय आर्यभाषा कौन-सी है?


A) अपभ्रंश
B) प्राकृत
C) वैदिक संस्कृत
D) पालि

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) भोजपुरी
D) जौनसारी

View Answer

Related Questions - 5


‘इरखा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) देखी
B) देखना
C) ये देखो
D) ईर्ष्या

View Answer