Question :

‘अंकित मूल्य’ पारिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) मानविकी
B) शिक्षा
C) वाणिज्य
D) विज्ञान

Answer : C

Description :


‘अंकित मूल्य’ पारिभाषिक शब्द वाणिज्य क्षेत्र में बोला जाता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

वाणिज्य क्षेत्र – क्रम मूल्य, विक्रय मूल्य, लाभ।

शिक्षा क्षेत्र – सत्र, अध्ययन।

विज्ञान क्षेत्र – कोशिका, मात्रक, प्रोटीन।


Related Questions - 1


बोली किसकी इकाई है?


A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई

View Answer

Related Questions - 2


भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -

 

 (a) धातु सिद्धांत  1. स्वील
 (b) यो हे हो सिद्धांत  2. रेवेज
 (c) इंगित सिद्धांत  3. राये
 (d) सम्पर्क सिद्धांत  4. न्वायर
   5. हेज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3

View Answer

Related Questions - 3


'खड़ी बोली' का पहला प्रयोग किसके द्वारा किया गया है?


A) बलदेव
B) लल्लू लाल
C) जॉन गिलक्रिस्ट
D) सुनिति कुमार चटर्जी

View Answer

Related Questions - 4


‘इरखा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) देखी
B) देखना
C) ये देखो
D) ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?


A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग

View Answer