Question :

मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र की बोली का नाम है-


A) निमादी
B) निमाडी
C) निमार्ण
D) निमाड़ी

Answer : D

Description :


म.प्र. के निमाड़ क्षेत्र में निमाड़ी भाषा बोली जाती है। यह क्षेत्र मालवा के दक्षिण में महाराष्ट्र से सटा समीपवर्ती क्षेत्र है, निमाड़ी बोलने वाले जिले- बड़वानी, खंड़वा, पूर्वी निमाड़, धार जिला आदि।


Related Questions - 1


‘अउचट’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आवश्यक
B) आवश्यकता से कम
C) आवश्यकता से बहुत कम
D) आवश्यकता से ज्यादा

View Answer

Related Questions - 2


मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?


A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-


A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक

View Answer

Related Questions - 4


भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है-


A) भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान।
B) बच्चों को व्यस्त रखना।
C) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना।
D) बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना।

View Answer

Related Questions - 5


‘ग्वालियर’ की बोली है-


A) बुन्देली
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) कन्नौजी

View Answer