Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) भोजपुरी
D) जौनसारी

Answer : C

Description :


बोलियाँ    -                      बोले जाने वाले क्षेत्र

गढ़वाली, कुमाऊँनी -     उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, देहरादून।

भोजपुरी                    बिहार के भोजपुर, बक्कसर, उत्तर प्रदेश के वाराणसी।


Related Questions - 1


इनमें से क्या एक पूर्वी हिन्दी की बोली है?


A) मारवाड़ी
B) बघेली
C) खड़ीबोली
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 2


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer

Related Questions - 3


तुलसीदास की रचना 'रामचरितमानस' किस बोली की साहित्यिक रचना है?


A) ब्रज
B) अवधी
C) मैथिली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 4


‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कामताप्रसाद गुरु  1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास
 (b) किशोरी दास वाजपेयी  2. हिंदी व्याकरण
 (c) उदय नारायण तिवारी  3. भाषा और समाज
 (d) रामविलास शर्मा  4. हिंदी शब्दानुशासन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3

View Answer