Question :

विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।


A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित

Answer : A

Description :


विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा विस्तृत होता है, क्योंकि बोली और भाषा के बीच की स्थिति को विभाषा कहते हैं। विभाषा का क्षेत्र बोली से अधिक किन्तु भाषा से कम विस्तृत होता है।


Related Questions - 1


किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?


A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे

View Answer

Related Questions - 2


सितम्बर मास में दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?


A) नागपुर
B) भोपाल
C) नई दिल्ली
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1974ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-


A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
B) संपूर्णानन्द
C) आचार्य नरेन्द्र देव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-

 

(a) जगदीश गुप्त     1. बुंदेली

(b) बंशीधर शुक्ल    2. राजस्थानी

(c) ईसुरी             3. भोजपुरी

(d) सूर्यमल्ल         4. अवधी

                        5. ब्रज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2

View Answer