Question :

‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

Answer : D

Description :


संविधान के अनुच्छेद-351 में हिन्दी भाषा के विकास के लिए 1 मार्च, 1960 को नई दिल्ली में ‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना की गयी थी।


Related Questions - 1


‘ब्रज’ हिन्दी किस उपभाषा के अंतर्गत है?


A) पहाड़ी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) पश्चिमी हिन्दी
D) राजस्थानी हिन्दी

View Answer

Related Questions - 2


बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?


A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप

View Answer

Related Questions - 3


‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना

View Answer

Related Questions - 4


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

View Answer

Related Questions - 5


किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?


A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे

View Answer