Question :

‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

Answer : D

Description :


संविधान के अनुच्छेद-351 में हिन्दी भाषा के विकास के लिए 1 मार्च, 1960 को नई दिल्ली में ‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना की गयी थी।


Related Questions - 1


राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा-


A) किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
B) किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
C) किसी देश में व्यापार किया जाता है।
D) किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?


A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश

View Answer

Related Questions - 3


भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

View Answer

Related Questions - 4


‘काजू’ शब्द का संबंध किस भाषा से है?


A) जापानी भाषा
B) चीनी भाषा
C) फ्रांसीसी भाषा
D) पुर्तगाली भाषा

View Answer

Related Questions - 5


भाषा के क्षेत्रीय रुप को क्या कहा जाता है?


A) राज्यभाषा
B) साहित्य
C) राष्ट्रभाषा
D) बोली

View Answer