Question :

हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?


A) 14 अक्टूबर
B) 14 सितम्बर
C) 11 जून
D) 15 सितम्बर

Answer : B

Description :


14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रुप में मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 ई. को हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया था। इसी उपलक्ष्य में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रुप में मनाते हैं, जबकि प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के रुप मे मनाते हैं। यह विशेष रुप से विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास में मनाया जाता है।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 2


देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?


A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में

View Answer

Related Questions - 3


खड़ी बोली निकली है-


A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से

View Answer

Related Questions - 4


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

View Answer

Related Questions - 5


सही युग्म चुनिए-


A) पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)
B) बिहारी हिन्दी - मारवाड़ी
C) पूर्वी हिन्दी - गढ़वाली
D) पहाड़ी हिन्दी - बघेली

View Answer