Question :

हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?


A) 14 अक्टूबर
B) 14 सितम्बर
C) 11 जून
D) 15 सितम्बर

Answer : B

Description :


14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रुप में मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 ई. को हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया था। इसी उपलक्ष्य में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रुप में मनाते हैं, जबकि प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के रुप मे मनाते हैं। यह विशेष रुप से विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास में मनाया जाता है।


Related Questions - 1


‘सूरसागर’ किस भाषा की कृति है?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) अवधी
D) पंजाबी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कवितावली  1. पिंगल
 (b) पृथ्वीराज रासो  2. ब्रज
 (c) बरवैनायिका भेद  3. खड़ी बोली
 (d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ  4. अवधी
   5. भोजपुरी

                       

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 3


राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा-


A) किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
B) किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
C) किसी देश में व्यापार किया जाता है।
D) किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

View Answer

Related Questions - 5


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer