Question :

‘सत्र’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) प्रशासन
B) विज्ञान
C) शिक्षा
D) वाणिज्य

Answer : C

Description :


‘सत्र’ पारिभाषिक शब्द शिक्षा क्षेत्र में बोला जाता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं -

 

मामला, रिपोर्ट – प्रशासन क्षेत्र में

नाभिकीय संलयन, परमाणु, अणु – विज्ञान क्षेत्र में

गुणा, भाग – वाणिज्य क्षेत्र में


Related Questions - 1


विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।


A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित

View Answer

Related Questions - 2


‘अजुयै’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) कल
B) उजाले में
C) आज ही
D) अंजुली में

View Answer

Related Questions - 3


सही विकल्प बताओ-

 

भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-


A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 5


मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

View Answer