Question :

कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) बंगला
B) पंजाबी
C) मराठी
D) गुजराती

Answer : C

Description :


देवनागरी लिपि भारत की प्रधान लिपि है, जिसकी वैज्ञानिकता के कारण इसका प्रयोग हिन्दी, मराठी, नेपाली, संस्कृत आदि बोलियों में किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी भारत की कौन-सी भाषा है?


A) राजभाषा
B) ब्रजभाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) सम्पर्क भाषा

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी हिन्दी के अंतर्गत कौन-सी बोली आती है?


A) कन्नौजी
B) मेवाती
C) बघेली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer