Question :

निम्नलिखित बोलियों को उनके भौगोलिक क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) हड़ौती  1. उत्तराखण्ड
 (b) बघेली  2. उत्तर प्रदेश
 (c) गढ़वाली  3. राजस्थान
 (d) कन्नौजी  4. मध्य प्रदेश
   5. हरियाणा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 1 2 3
B) 3 4 2 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 5 3

Answer : C

Description :


सही सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

 

हड़ौती - राजस्थान

बघेली - मध्य प्रदेश

गढ़वाली - उत्तराखण्ड

कन्नौजी - उत्तर प्रदेश


Related Questions - 1


कौन-सी बोली हिन्दी की उपभाषा 'पहाड़ी' की नहीं है?


A) कोंकणी
B) कुमाऊँनी
C) गढ़वाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सही युग्म चुनिए-


A) पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)
B) बिहारी हिन्दी - मारवाड़ी
C) पूर्वी हिन्दी - गढ़वाली
D) पहाड़ी हिन्दी - बघेली

View Answer

Related Questions - 3


मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

View Answer

Related Questions - 4


भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -

 

 (a) धातु सिद्धांत  1. स्वील
 (b) यो हे हो सिद्धांत  2. रेवेज
 (c) इंगित सिद्धांत  3. राये
 (d) सम्पर्क सिद्धांत  4. न्वायर
   5. हेज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?


A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली

View Answer