Question :
A) पैशाची
B) मागधी
C) अर्द्ध-मागधी
D) शौरसेनी
Answer : D
ब्रजभाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ?
A) पैशाची
B) मागधी
C) अर्द्ध-मागधी
D) शौरसेनी
Answer : D
Description :
ब्रजभाषा का विकास शौरसेनी अपभ्रंश से हुआ है। पूर्वी हिन्दी बोलियों (अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी) का विकास अर्द्धमागधी अपभ्रंश से हुआ है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पैशाची अपभ्रंश – लहँदा, पंजाबी
मागधी अपभ्रंश – बिहारी, बंगाली, उड़िया, असमिया।
Related Questions - 1
हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?
A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग
Related Questions - 3
हिन्दी भाषा का समय है?
A) 500 ई. – 1000 ई. तक
B) 500 ई. पू. – 1000 ई. तक
C) 1000 ई. – आज तक
D) 1000 ई. पू. – आज तक
Related Questions - 4
‘उतारन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र
B) किसी की नजर उतारना
C) जमीन पर उतारना
D) तारने वाला
Related Questions - 5
हिन्दी उपभाषाओं को _____________ वर्गों में विभाजित किया गया है।
A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन