Question :

किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ीबोली
C) राजस्थानी
D) अवधी

Answer : B

Description :


खड़ीबोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है, इसे राहुल सांकृत्यायन न कौरवी नाम दिया है, जो दिल्ली, मेरठ के आस-पास बोली जाती है। अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

ब्रजभाषा- यह शौरसेनी अपभ्रंश से विकसित है। इसका क्षेत्र मथुरा, आगरा, भरतपुर आदि। राजस्थानी के अन्तर्गत चार बोलियाँ है- जयपुरी, मारवाड़ी मेवाती तथा मालवी।


Related Questions - 1


‘अंकित मूल्य’ पारिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) मानविकी
B) शिक्षा
C) वाणिज्य
D) विज्ञान

View Answer

Related Questions - 2


‘काजू’ शब्द का संबंध किस भाषा से है?


A) जापानी भाषा
B) चीनी भाषा
C) फ्रांसीसी भाषा
D) पुर्तगाली भाषा

View Answer

Related Questions - 3


सितम्बर मास में दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?


A) नागपुर
B) भोपाल
C) नई दिल्ली
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 4


'राँघड़ी' बोली कहाँ बोली जाती है?


A) मध्यप्रदेश
B) हरियाणा
C) केरल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-


A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।

View Answer