Question :

किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ीबोली
C) राजस्थानी
D) अवधी

Answer : B

Description :


खड़ीबोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है, इसे राहुल सांकृत्यायन न कौरवी नाम दिया है, जो दिल्ली, मेरठ के आस-पास बोली जाती है। अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

ब्रजभाषा- यह शौरसेनी अपभ्रंश से विकसित है। इसका क्षेत्र मथुरा, आगरा, भरतपुर आदि। राजस्थानी के अन्तर्गत चार बोलियाँ है- जयपुरी, मारवाड़ी मेवाती तथा मालवी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

View Answer

Related Questions - 2


भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?


A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 3


तुलसीदास की रचना 'रामचरितमानस' किस बोली की साहित्यिक रचना है?


A) ब्रज
B) अवधी
C) मैथिली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी भाषा का समय है?


A) 500 ई. – 1000 ई. तक
B) 500 ई. पू. – 1000 ई. तक
C) 1000 ई. – आज तक
D) 1000 ई. पू. – आज तक

View Answer