Question :

किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ीबोली
C) राजस्थानी
D) अवधी

Answer : B

Description :


खड़ीबोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है, इसे राहुल सांकृत्यायन न कौरवी नाम दिया है, जो दिल्ली, मेरठ के आस-पास बोली जाती है। अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

ब्रजभाषा- यह शौरसेनी अपभ्रंश से विकसित है। इसका क्षेत्र मथुरा, आगरा, भरतपुर आदि। राजस्थानी के अन्तर्गत चार बोलियाँ है- जयपुरी, मारवाड़ी मेवाती तथा मालवी।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सी बोली उ.प्र. की नहीं है?


A) मेवाती
B) कन्नौजी
C) भोजपुरी
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 2


पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत कौन-सी बोली नहीं आती है?


A) छत्तीसगढ़ी
B) कौरवी
C) बुन्देली
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 3


पारिभाषिक शब्द है-


A) जो प्रत्येक क्षेत्र में अर्थ को प्रकट करते हैं।
B) जिनकी परिभाषा या व्याख्या नहीं की जा सकती हो।
C) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट करते हैं।
D) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट नहीं करते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?


A) भोजपुरी
B) मगही
C) जयपुरी
D) मैथिली

View Answer