‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?
A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी
Answer : A
Description :
‘ब्राह्मी’ से देवनागरी लिपि की उत्पत्ति हुई है। ब्राह्मी लिपि एक प्राचीन लिपि है जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ है, प्राचीन ब्राह्मी लिपि के उत्कृष्ट उदाहरण सम्राट अशोक द्वारा ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में बनवाये गये शिलालेख के रुप में अनेक स्थानों पर मिलते हैं। इस लिपि की अन्य विशेषताएँ इस प्रकार है-
(i) यह लिपि बाँई ओर से दाहिनी ओर लिखी जाती है
(ii) ब्रह्मा द्वारा निर्मित होने के कारण इसे ब्राह्मी लिपि कहा जाता है।
खरोष्ठी लिपि न तो पूर्ण है न ही वैज्ञानिक, इसके 11 वर्ण आरमाइक से और शोष वर्ण ब्राह्मी लिपि से लिए गये हैं। इसके वर्णो की कुल संख्या 37 है।
Related Questions - 1
सही विकल्प बताओ-
भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-
A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
Related Questions - 2
भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?
A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल
Related Questions - 3
Related Questions - 4
लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि
Related Questions - 5
_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।
A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा