‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?
A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी
Answer : A
Description :
‘ब्राह्मी’ से देवनागरी लिपि की उत्पत्ति हुई है। ब्राह्मी लिपि एक प्राचीन लिपि है जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ है, प्राचीन ब्राह्मी लिपि के उत्कृष्ट उदाहरण सम्राट अशोक द्वारा ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में बनवाये गये शिलालेख के रुप में अनेक स्थानों पर मिलते हैं। इस लिपि की अन्य विशेषताएँ इस प्रकार है-
(i) यह लिपि बाँई ओर से दाहिनी ओर लिखी जाती है
(ii) ब्रह्मा द्वारा निर्मित होने के कारण इसे ब्राह्मी लिपि कहा जाता है।
खरोष्ठी लिपि न तो पूर्ण है न ही वैज्ञानिक, इसके 11 वर्ण आरमाइक से और शोष वर्ण ब्राह्मी लिपि से लिए गये हैं। इसके वर्णो की कुल संख्या 37 है।
Related Questions - 1
जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?
A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?
A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा
Related Questions - 4
जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?
A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल