‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?
A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी
Answer : A
Description :
‘ब्राह्मी’ से देवनागरी लिपि की उत्पत्ति हुई है। ब्राह्मी लिपि एक प्राचीन लिपि है जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ है, प्राचीन ब्राह्मी लिपि के उत्कृष्ट उदाहरण सम्राट अशोक द्वारा ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में बनवाये गये शिलालेख के रुप में अनेक स्थानों पर मिलते हैं। इस लिपि की अन्य विशेषताएँ इस प्रकार है-
(i) यह लिपि बाँई ओर से दाहिनी ओर लिखी जाती है
(ii) ब्रह्मा द्वारा निर्मित होने के कारण इसे ब्राह्मी लिपि कहा जाता है।
खरोष्ठी लिपि न तो पूर्ण है न ही वैज्ञानिक, इसके 11 वर्ण आरमाइक से और शोष वर्ण ब्राह्मी लिपि से लिए गये हैं। इसके वर्णो की कुल संख्या 37 है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि
Related Questions - 3
अशोक के शिलालेख ब्राह्मी लिपि तथा किस भाषा में उत्कीर्ण है?
A) संस्कृत
B) पालि
C) हिन्दी
D) प्राकृत
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।