Question :

‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?


A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी

Answer : A

Description :


‘ब्राह्मी’ से देवनागरी लिपि की उत्पत्ति हुई है। ब्राह्मी लिपि एक प्राचीन लिपि है जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ है, प्राचीन ब्राह्मी लिपि के उत्कृष्ट उदाहरण सम्राट अशोक द्वारा ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में बनवाये गये शिलालेख के रुप में अनेक स्थानों पर मिलते हैं। इस लिपि की अन्य विशेषताएँ इस प्रकार है-

 

(i) यह लिपि बाँई ओर से दाहिनी ओर लिखी जाती है

(ii)  ब्रह्मा द्वारा निर्मित होने के कारण इसे ब्राह्मी लिपि कहा जाता है।

खरोष्ठी लिपि न तो पूर्ण है न ही वैज्ञानिक, इसके 11 वर्ण आरमाइक से और शोष वर्ण ब्राह्मी लिपि से लिए गये हैं। इसके वर्णो की कुल संख्या 37 है।


Related Questions - 1


भारत में भाषाओं का साहित्यिक विकास क्रम माना जाता है


A) पालि, संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश
B) संस्कृत, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
C) संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, प्राकृत
D) संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश

View Answer

Related Questions - 2


_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

View Answer

Related Questions - 3


‘नाभिकीय भौतिकी’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) प्रशासन
B) विज्ञान
C) शिक्षा
D) वाणिज्य

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी भाषा मे कितनी बोलियाँ हैं?


A) 15
B) 25
C) 18
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?


A) 14 अक्टूबर
B) 14 सितम्बर
C) 11 जून
D) 15 सितम्बर

View Answer