‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?
A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी
Answer : A
Description :
‘ब्राह्मी’ से देवनागरी लिपि की उत्पत्ति हुई है। ब्राह्मी लिपि एक प्राचीन लिपि है जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ है, प्राचीन ब्राह्मी लिपि के उत्कृष्ट उदाहरण सम्राट अशोक द्वारा ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में बनवाये गये शिलालेख के रुप में अनेक स्थानों पर मिलते हैं। इस लिपि की अन्य विशेषताएँ इस प्रकार है-
(i) यह लिपि बाँई ओर से दाहिनी ओर लिखी जाती है
(ii) ब्रह्मा द्वारा निर्मित होने के कारण इसे ब्राह्मी लिपि कहा जाता है।
खरोष्ठी लिपि न तो पूर्ण है न ही वैज्ञानिक, इसके 11 वर्ण आरमाइक से और शोष वर्ण ब्राह्मी लिपि से लिए गये हैं। इसके वर्णो की कुल संख्या 37 है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?
A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली
Related Questions - 2
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश की नहीं है?
A) कन्नौजी
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) जयपुरी
Related Questions - 4
देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में
Related Questions - 5
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3