Question :

भारत में भाषाओं का साहित्यिक विकास क्रम माना जाता है


A) पालि, संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश
B) संस्कृत, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
C) संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, प्राकृत
D) संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश

Answer : D

Description :


हिन्दी भाषा के उद्भव एवं विकास का सही क्रम-संस्कृत → पाली → प्राकृत → अपभ्रंश → शौरसेनी → पश्चिमी हिन्दी तथा खड़ी बोली है।


Related Questions - 1


पश्चिमी हिन्दी की कितनी बोलियाँ हैं?


A) 3
B) 5
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 3


भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है-


A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य

View Answer

Related Questions - 4


भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

View Answer

Related Questions - 5


साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली

View Answer