Question :

‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

Answer : D

Description :


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में उपाय कहते हैं। खड़ी बोली अनेक नामों से अभिहित की गई। यथा – हिंदुई, दक्किनी, रेखता, हिन्दुस्तानी आदि।


Related Questions - 1


हिन्दी किस परिवार की भाषा है?


A) सामी हामी
B) काकेसी
C) भारोपीय
D) पापुई

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से मानी जाती है?


A) ब्रज
B) ब्राचड़
C) शौरसेनी
D) मागधी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

View Answer

Related Questions - 4


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ीबोली
C) राजस्थानी
D) अवधी

View Answer