Question :

‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

Answer : D

Description :


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में उपाय कहते हैं। खड़ी बोली अनेक नामों से अभिहित की गई। यथा – हिंदुई, दक्किनी, रेखता, हिन्दुस्तानी आदि।


Related Questions - 1


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 2


सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 3


‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.

View Answer

Related Questions - 4


भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-


A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।

View Answer

Related Questions - 5


भाषा के क्षेत्रीय रुप को क्या कहा जाता है?


A) राज्यभाषा
B) साहित्य
C) राष्ट्रभाषा
D) बोली

View Answer