Question :

‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

Answer : D

Description :


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में उपाय कहते हैं। खड़ी बोली अनेक नामों से अभिहित की गई। यथा – हिंदुई, दक्किनी, रेखता, हिन्दुस्तानी आदि।


Related Questions - 1


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

View Answer

Related Questions - 2


भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?


A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से मानी जाती है?


A) ब्रज
B) ब्राचड़
C) शौरसेनी
D) मागधी

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी की आदि जननी क्या है?


A) पालि
B) संस्कृत
C) अपभ्रंश
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 5


मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

View Answer