Question :

‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

Answer : D

Description :


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में उपाय कहते हैं। खड़ी बोली अनेक नामों से अभिहित की गई। यथा – हिंदुई, दक्किनी, रेखता, हिन्दुस्तानी आदि।


Related Questions - 1


जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?


A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा

View Answer

Related Questions - 2


पुरानी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन-सी है?


A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा

View Answer

Related Questions - 3


_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

View Answer

Related Questions - 4


सही युग्म चुनिए-


A) पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)
B) बिहारी हिन्दी - मारवाड़ी
C) पूर्वी हिन्दी - गढ़वाली
D) पहाड़ी हिन्दी - बघेली

View Answer

Related Questions - 5


बोली किसकी इकाई है?


A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई

View Answer