Question :

मथुरा और वृन्दावन में प्रमुखतः कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) मारवाड़ी
D) मराठी

Answer : B

Description :


मथुरा (शूरसेन) एवं वृन्दावन में प्रमुखतः ब्रजभाषा बोली जाती है। बंगाली एवं असमिया के साथ मिलकर ब्रजभाषा ‘ब्रजबुलि’ कहलायी।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

ब्रजभाषा का क्षेत्र – अलीगढ़, आगरा, धौलपुर, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत।

राजस्थान – मारवाड़ी, जयपुरी, मेवाती, मालवी।

उत्तर प्रदेश – कौरवी, ब्रजभाषा, कन्नौजी, बुन्देली, भोजपुरी, अवधी।


Related Questions - 1


संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?


A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश

View Answer

Related Questions - 2


‘इरखा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) देखी
B) देखना
C) ये देखो
D) ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) पश्चिम पहाड़ी  1. गढवाल
 (B)  मध्यवर्ती पहाड़ी  2. पटना
 (C)  भोजपुरी  3. शिमला
 (D)  मगही   4. गाजीपुर
   5. बिलासपुर

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 4 5 1
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 5

View Answer

Related Questions - 4


सितम्बर मास में दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?


A) नागपुर
B) भोपाल
C) नई दिल्ली
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 5


‘अँधियार’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आँधी
B) सवेरा
C) उजाला
D) अंधेरा

View Answer