मथुरा और वृन्दावन में प्रमुखतः कौन-सी भाषा बोली जाती है?
A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) मारवाड़ी
D) मराठी
Answer : B
Description :
मथुरा (शूरसेन) एवं वृन्दावन में प्रमुखतः ब्रजभाषा बोली जाती है। बंगाली एवं असमिया के साथ मिलकर ब्रजभाषा ‘ब्रजबुलि’ कहलायी।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
ब्रजभाषा का क्षेत्र – अलीगढ़, आगरा, धौलपुर, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत।
राजस्थान – मारवाड़ी, जयपुरी, मेवाती, मालवी।
उत्तर प्रदेश – कौरवी, ब्रजभाषा, कन्नौजी, बुन्देली, भोजपुरी, अवधी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-
सूची-I सूची-II
(a) दक्खिनी 1. दामोदर पंडित
(b) कोसली 2. कुतुबशाह
(c) ब्रजबुलि 3. सरहपाद
(d) संधाभाषा 4. शंकर देव अवतरं
5. कुतुबन
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1
Related Questions - 2
‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना
Related Questions - 3
Related Questions - 4
वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का
Related Questions - 5
विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ