Question :

मथुरा और वृन्दावन में प्रमुखतः कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) मारवाड़ी
D) मराठी

Answer : B

Description :


मथुरा (शूरसेन) एवं वृन्दावन में प्रमुखतः ब्रजभाषा बोली जाती है। बंगाली एवं असमिया के साथ मिलकर ब्रजभाषा ‘ब्रजबुलि’ कहलायी।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

ब्रजभाषा का क्षेत्र – अलीगढ़, आगरा, धौलपुर, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत।

राजस्थान – मारवाड़ी, जयपुरी, मेवाती, मालवी।

उत्तर प्रदेश – कौरवी, ब्रजभाषा, कन्नौजी, बुन्देली, भोजपुरी, अवधी।


Related Questions - 1


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 2


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कामताप्रसाद गुरु  1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास
 (b) किशोरी दास वाजपेयी  2. हिंदी व्याकरण
 (c) उदय नारायण तिवारी  3. भाषा और समाज
 (d) रामविलास शर्मा  4. हिंदी शब्दानुशासन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित बोलियों को उनके भौगोलिक क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) हड़ौती  1. उत्तराखण्ड
 (b) बघेली  2. उत्तर प्रदेश
 (c) गढ़वाली  3. राजस्थान
 (d) कन्नौजी  4. मध्य प्रदेश
   5. हरियाणा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 1 2 3
B) 3 4 2 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 5 3

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी उपभाषाओं को _____________ वर्गों में विभाजित किया गया है।


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन

View Answer