Question :

‘बनाफरी’ किसकी उपबोली हैं?


A) बुन्देली
B) छत्तीसगढ़ी
C) बघेली
D) कन्नौजी

Answer : A

Description :


अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

बघेली बोली भारत के बघेलखण्ड क्षेत्र में बोली जाती है। छत्तीसगढ़ी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में बोली जाने वाली भाषा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) बंगला
B) पंजाबी
C) मराठी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

View Answer