Question :

‘बनाफरी’ किसकी उपबोली हैं?


A) बुन्देली
B) छत्तीसगढ़ी
C) बघेली
D) कन्नौजी

Answer : A

Description :


अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

बघेली बोली भारत के बघेलखण्ड क्षेत्र में बोली जाती है। छत्तीसगढ़ी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में बोली जाने वाली भाषा है।


Related Questions - 1


‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

View Answer

Related Questions - 2


'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 3


मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-


A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक

View Answer

Related Questions - 5


संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?


A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश

View Answer