Question :

‘बनाफरी’ किसकी उपबोली हैं?


A) बुन्देली
B) छत्तीसगढ़ी
C) बघेली
D) कन्नौजी

Answer : A

Description :


अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

बघेली बोली भारत के बघेलखण्ड क्षेत्र में बोली जाती है। छत्तीसगढ़ी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में बोली जाने वाली भाषा है।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 2


‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?


A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कवितावली  1. पिंगल
 (b) पृथ्वीराज रासो  2. ब्रज
 (c) बरवैनायिका भेद  3. खड़ी बोली
 (d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ  4. अवधी
   5. भोजपुरी

                       

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 4


देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?


A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में

View Answer

Related Questions - 5


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer