‘बनाफरी’ किसकी उपबोली हैं?
A) बुन्देली
B) छत्तीसगढ़ी
C) बघेली
D) कन्नौजी
Answer : A
Description :
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
बघेली बोली भारत के बघेलखण्ड क्षेत्र में बोली जाती है। छत्तीसगढ़ी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में बोली जाने वाली भाषा है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-
(a) जगदीश गुप्त 1. बुंदेली
(b) बंशीधर शुक्ल 2. राजस्थानी
(c) ईसुरी 3. भोजपुरी
(d) सूर्यमल्ल 4. अवधी
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2
Related Questions - 2
इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-
(a) ब्रजभाषा - 1. छपरा
(b) भोजपुरी - 2. सुल्तानपुर
(c) मैथिली - 3. बरेली
(d) अवधी - 4. अलीगढ़
- 5. दरभंगा
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4
Related Questions - 3
निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) कवितावली | 1. पिंगल |
(b) पृथ्वीराज रासो | 2. ब्रज |
(c) बरवैनायिका भेद | 3. खड़ी बोली |
(d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ | 4. अवधी |
5. भोजपुरी |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3
Related Questions - 4
खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-
A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज
Related Questions - 5
भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?
A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120